उत्तराखंड

उत्तरकाशी में 1 घंटे के अंदर फिर महसूस हुए दो भूकंप के झटके

उत्तरकाशी में 1 घंटे के अंदर फिर महसूस हुए दो भूकंप के झटके

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में आज गुरुवार सुबह भूकंप के दो झटके महसूस किये गये, हालाँकि भूकंप की तीब्रता दोनों बार कम होने से जनपद में किसी भी प्रकार के हानि की कोई सूचना नहीं है !

जिला आपदा परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में भूकंप का पहला झटका गुरुवार सुबह आठ बजकर तीस मिनट पर महसूस किया गया जिसकी तीब्रता रिक्टर स्केल पर 2. 8 मापी गई !तथा केंद्र तहसील डुंडा के स्थान कनवा तोक मध्य बताया गया !

जबकी भूकंप का दूसरा झटका एक घंटे के अंतराल में पुनः नौ बजकर बत्तीस मिनट पर महसूस किया गया, जिसकी तीब्रता रिक्टर स्केल पर 2. 7 मापी गई, तथा केंद्र भटवाड़ी तहसील के ग्राम उत्तरों के आसपास बताया गया है !भूकंप के झटकों से जनपद के किसी भी क्षेत्र से नुकसान की कोई सूचना नहीं है !

महिला कांस्टेबल समेत चार की मौत

उत्तरकाशी से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आपदा विभाग से मिली जानकारी डेल्टा द्वारा समस्त तहसील व थाना/चौकियों से अवगत कराया गया हैं कि जनपद में जिला मुख्यालय में भूकम्प के हल्के झटके महसूस हुए हैं।

तहसील व थाना/चौकियों से अवगत कराया गया हैं कि जनपद में जिला मुख्यालय में भूकम्प के हल्के झटके महसूस हुए हैं। जनपद के अन्य क्षेत्रों में महसूस नहीं हुये हैं जनपद में संपूर्ण कुशलता है कोई जन हानि की सूचना नहीं है।

EQ Parameters:

M: 2.8
Date: 18/01/2024
Time: 08:30:30 IST
Lat: 30.78 N
Long: 78.40 E
Depth: 5 Km
Region: Uttarkashi, Uttarakhand

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button