
हल्द्वानी। उत्तराखंड के डिग्री कॉलेजों के 186 प्रोफेसरों का तबादला किया गया है। 46 सुगम डिग्री कॉलेजों में तैनात प्राध्यापकों को दुर्गम डिग्री कॉलेजों और 71 प्राध्यापकों को दुर्गम से सुगम डिग्री कॉलेजों में भेजा गया है। कुछ प्राध्यपाकों का अनुरोध के आधार पर तबादला किया गया है।