उत्तराखंड

संत निरंकारी मिशन के सेवादारों ने सोमेश्वर मंदिर परिसर में चलाया सफाई अभियान

ऋशिकेश से संवाददाता महेश पंवार : श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में प्राण पतिष्ठा के उपलक्ष में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के अहवान पर संत निरंकारी मिशन ने सोमेश्वर मंदिर परिसर में सघन सफाई अभियान चलाया।

गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर DM सोनिका ने परेड ग्राउंड में किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

नगर निगम की पहल पर संत निरंकारी मिशन के सेवादारों ने सोमेश्वर मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाकर आस पास फैली गंदगी, प्लास्टिक, पन्निया, कूड़ा साफ किया।

मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना : 15500 लाभर्थियों को 27 हज़ार टन साइलेज/पशु चारा 

मिशन के लगभग 100 सेवादार आईडीपीएल, श्यामपुर, विस्थापित, ढालवाला, 14बिघा, शिशमझाडी, ऋशिकेश बाजार आदि क्षेत्रों से प्रातः 8:30 बजे एकत्रित हुए और सफाई अभियान प्रारंभ किया। मंदिर परिसर, सीढ़िया एवम सीढ़ियों के बराबर वाला एरिया और आस पास के एरिया में फैली गंदगी को झाड़ू लगाकर साफ कर साफ किया। मंदिर परिसर के आस पास खडी झाडियों का काटा गया और एक जगह एकत्र किया गया। जिसे नगर निगम द्वारा उचित स्थान पर पहुंचा गया।

22 जनवरी को राज्य सरकार ने घोषित किया अवकाश, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस फैसले की सराहना
नगर निगम स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण विद्य विनोद जुगलान ने सफाई कार्य की सराहना की उन्होंने कहा कि निरंकारी मिशन पूर्व में भी सामाजिक कार्यों में अग्रणीय रहा है। मिशन शहर में स्वच्छता अभियान, रक्त दान, पौधा रोपण आदि सामाजिक कार्य करके जहां बाहरी प्रदूषण को दूर कर रहा है वहीं आध्यात्मिक चेतना से अंदर का प्रदूषण समाप्त कर आत्मा का भी कल्याण कर रहा है।

सफाइ अभियान में ऋषिकेश ब्रांच संयोजक हरीश बांगा, संचालक दुष्यंत कुमार वैद्य, राजू बत्रा, कृष्णानंद खण्डूरी, रीता कुडियाल, ज्योति प्रजापति सहित सैकडों महात्मा ने सफाई अभियान में भागिदारी की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button