(द्वितीय) स्वैच्छिक रक्तदान शिविर शिवालिकनगर हरिद्वार
हरिद्वार;(रिपोर्ट जीशान मलिक) शिवालिक नगर में श्री उपेंद्र शर्मा जी के सुपुत्र स्वर्गीय श्री तुषार जी की पुण्यतिथि पर दूसरा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर न्यू शॉपिंग कॉम्पलैक्स शिवालिक नगर में लगाया गया। शिविर का उदघाटन अपने लोकप्रिय विधायक माननीय आदेश चौहान जी द्वारा तुषार जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ।
शिविर में नगर के कई गणमान्य व्यक्तियों और सभासदों ने भी बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया। दधिचि देहदान समिति द्वारा भी समाज को जागरूक करने के लिए और सेवा का यह भाव बना रहे, इस हेतु एक स्टॉल लगाया गया। स्टॉल में लगभग 11 लोगों ने रक्तदान एवं चार लोगों ने देहदान का संकल्प लिया। यह समाज को सेवा भावना से जोड़ने की दिशा में एक प्रयास है। समिति के अध्यक्ष सुभाष चांदना जी ने बताया कि पिछले 1 महीने में तीसरे रक्तदान शिविर में दधीचि देहदान समिति की सहभागिता रही है। दधीचि देहदान समिति के संकल्प
*”जीते जी रक्तदान”*
*”मरणोपरांत नेत्रदान अंगदान और देहदान”*
को आगन्तुकों ने बहुत सराहा।
स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों में विधायक आदेश चौहान जी के साथ-साथ शिवालिक नगर के सभासद अजय मलिक जी, हरिओम जी, पंकज चौहान, गौरव शर्मा,चमन चौहान जी सभी (सभासद) अन्य मे कांग्रेस के प्रांतीय महासचिव महेश प्रताप राणा जी, दधीचि देहदान समिति के ट्रस्टी मनोज शुक्ला जी एवं समिति के ही जलज चादंना जी, राकेश शर्मा जी, शोभित चौहान जी, संतोष शर्मा जी, महेश चौहान जी, संगीत चौहान जी, शुभम प्रजापति जी, राहुल जी, उपेंद्र चौधरी जी ऑक्सफोर्ड ग्रुप, शांतनु मिश्रा, वीरेंद्र दुग्गल,रुड़की से योगेश जी भी सम्मिलित हुऐ।
शिविर प्रातः 10:30 बजे से लेकर शाम को 6:15 बजे तक चला रहा जिसमें कुल 139 यूनिट ब्लड मां गंगा ब्लड केंद्र कनखल एवं मेला अस्पताल हरिद्वार की टीम द्वारा लिया गया।
समिति इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप में जिन लोगों का सहयोग मिला एवं दोनों ब्लड कलेक्शन एजेंसी का भी आभार व्यक्त करती है।