उत्तराखंड

हरिद्वार में 18 जनवरी को बंद रहेंगे आठवीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र, बढ़ती ठंड की वजह से लिया गया यह फैसला

हरिद्वार में 18 जनवरी को बंद रहेंगे आठवीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र, बढ़ती ठंड की वजह से लिया गया यह फैसला

हरिद्वार:(रिपोर्ट जीशान मलिक)उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ रहा है. हाड़ कंपा देनेवाली ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शीतलहर और कोहरे ने लोगों की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है. लोगों को सूरज के दर्शन नसीब नहीं हो रहे हैं. गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. विजिबिलिटी कम होने से ड्राइवरों को गाड़ी चलाने में दुश्वारी आ रही है. ठंड की मार सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों पर पड़ रही है. ऐसे में हरिद्वार जिलाधिकारी ने बच्चों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने 18 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है. जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल ने बताया कि मौसम विभाग के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है.
18 जनवरी को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी

बता दें कि मौसम विभाग ने शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसलिए 18 जनवरी को कक्षा एक से 8 वी तक के स्कूल नहीं खुलेंगे. आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को भी बड़ी राहत दी गई है. हरिद्वार में नौवीं और दसवीं के स्कूलों का समय भी बदला गया है. नौवीं और दसवीं के स्कूलों सुबह 9 बजे बाद कक्षाएं संचालित की जाएंगी.मौसम विभाग ने जारी किया है शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट

जिलाधिकारी का कहना है कि बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राहत देने का फैसला लिया है. निर्देशों का उल्लंघन करने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. आगामी बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को सुबह 9 बजे बाद क्लास संचालित करने का आदेश दिया गया है. जिलाधिकारी की तरफ से जारी आदेश में नियमों की अवहेलना करने पर संबंधित स्कूलों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धाराओं में कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button