बुद्धा सीईओ फाउंडेशन, बैंगलोर, कर्नाटक से 6 सप्ताह का प्रशिक्षण प्राप्त कर डॉ० डी० सी० पसबोला बने सर्टीफाइड “मेडिटेशन प्रैक्टिसनर विद एक्सीलेंस”।
बुद्धा सीईओ फाउंडेशन, बैंगलोर, कर्नाटक से 6 सप्ताह का प्रशिक्षण प्राप्त कर डॉ० डी० सी० पसबोला बने सर्टीफाइड “मेडिटेशन प्रैक्टिसनर विद एक्सीलेंस”।
देहरादून: दिनांक: 13-01-2024, शनिवार। बुद्धा सीईओ फाउंडेशन, बैंगलोर, कर्नाटक द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर 6 सप्ताह (40 दिवसीय) आनलाइन “वननेस – एक्सीलेंस थ्रो मेडिटेशन” प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान किया गया। जिसमें देहरादून, उत्तराखंड से आयुर्वेद विभाग के चिकित्सा अधिकारी एनसीडी रिवर्सल एक्सपर्ट एवं योग मेडिटेशन एक्सपर्ट) डॉ० डी० सी० पसबोला द्वारा प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक दिन बुद्धा सीईओ फाउंडेशन के फाउंडर एवं सीईओ चन्द्रा पुलमेरासेट्टी एवं उनकी टीम द्वारा मेडिटेशन, माईंडफुलनेस मेडिटेशन एवं हार्ट एलिवेशन मेडिटेशन का 40 दिन तक नियमित रुप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के साथ-साथ तीन सेल्फ एसेसमेन्ट एवं छह क्विज भी आयोजित किए गए। प्रशिक्षण कार्यक्रम की समाप्ति पर बुद्धा सीईओ फाउंडेशन द्वारा सभी उत्तीर्ण प्रतिभागियों को मेडिटेशन प्रमाण पत्र एवं अस्सी प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक प्राप्त करने वालों को मेडिटेशन प्रमाण पत्र विद एक्सीलेंस प्रदान किए गए।