उत्तराखंड
उत्तराखंड में लेखपालों का 7 मार्च से प्रमाण पत्रों के बहिष्कार का फैसला
सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त पहल का स्वागत, VIP कल्चर को भी समाप्त करने की जरुरतः घिल्डियाल
देहरादून। उत्तराखण्ड लेखपाल संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष हुकमचन्द पाल की अध्यक्षता में बीते 23 फरवरी को काशीपुर में हुई बैठक सरकार की ’भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश’ पहल का स्वागत किया गया। साथ ही राज्य से ’वीआईपी कल्चर’ को भी समाप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
उत्तराखंड लेखपाल संघ के प्रदेश महामन्त्री तारा चन्द्र घिल्डियाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि उक्त बैठक में संसाधनों के अभाव में लेखपालों ने उत्तराखंड में 7 मार्च से सेवा के अधिकार के अंतर्गत समस्त प्रमाण पत्रों यथा आय, जाति, स्थायी, उत्तरजीवी आदि प्रमाण पत्रों के पूर्ण बहिष्कार फैसला लिया है।