उत्तराखंडराजनीति

पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल ने समर्थकों के साथ भाजपा की ज्वाइन

देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, कांग्रेस मुक्त उत्तराखंड की यह लहर बताती है कि इस बार देवभूमि में उनके उम्मीदवारों का जमानत बचाना भी मुश्किल होने वाला है। साथ ही विकसित भारत के निर्माण में सहयोग करने वालों का मतदान तक स्वागत रहेगा ।

दिग्गज नेताओं का आना बताता है कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए जमानत बचना मुश्किल

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, जिस तरह का माहौल नजर आ रहा है और जो फीड बैक हमे प्राप्त हो रहा है, उससे पांचों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की ज़मानत बचना मुश्किल है । साथ ही कहा, एक के बाद एक कांग्रेस के बड़े नेताओं और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का भाजपा में आना बताता है कि देवभूमि में कांग्रेस मुक्त अभियान सफल होने जा रहा है । उन्होंने कहा, अभी भी जो अच्छे लोग कांग्रेस एवं अन्य पार्टियों में हैं उनका भी मतदान के दिन तक स्वागत है ।

कांग्रेस नेतृत्व विहीन और मोदी जैसा कोई नेता इस कालखंड में नहीं: अग्रवाल

पार्टी में शामिल होते हुए दिनेश अग्रवाल ने कहा 1968 से उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन कांग्रेस में शुरू किया लेकिन आज कांग्रेस में नेतृत्व का अभाव है । जिसको देखते हुए किसी भी वैचारिक और जनता से जुड़ाव रखने वाले व्यक्ति के लिए कांग्रेस में रहना अब संभव नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा मैं जहां भी जाता हूं मुझे सब जगह एक ही बात सुनाई देती है कि मोदी जैसा कोई भी नेता इस कालखंड में नहीं है। मैं और मेरे साथ सभी साथी जो यहां आए हैं वह सभी प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी के कामों से प्रभावित होकर आए हैं। साथ ही स्पष्ट किया, वह निस्वार्थ भाव से आए हैं और अपने को बेहद सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें देश को आगे बढ़ने वालों के सहयोग का मौका मिल रहा है।

सदस्यता ग्रहण करने वालों में चन्द्रपाल पुण्डीर पूर्व ब्लाक प्रमुख, ब्रहमदत्त शर्मा पूर्व महामंत्री प्रदेश कांग्रेस, माचचंद निवर्तमान पार्षद, राजेश परमार निवर्तमान पार्षद, सुनील कुमार पूर्व उपाध्यक्ष कैन्टोमैन्ट बोर्ड, बलराज मित्तल पूर्व प्रधान, उषा चैहान पूर्व पार्षद, वीरेन्द्र कुमार पूर्व प्रधान, भगवान सिंह बिष्ट पूर्व प्रधान, सुनील कुमार, एडवोकेट पूर्व पार्षद, गुरमीत सिंग बग्गा पूर्व सभासद, अजय शर्मा पूर्व पार्षद, सुरेन्द्र पाल पूर्व प्रधान, मुकेश चौहान पूर्व बी.डी.सी, इरशाद पूर्व प्रधान, प्रेम सिंह भण्डारी पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री कांग्रेस, नलिन राणा ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस, सुभाष चौहान राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय जूनियर हाईस्कूल, जगमोहन राणा, तुल बहादुर राणा, सेवानिवृत कैप्टन विनोद राई सहित कई अन्य जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस दौरान हरिद्वार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक विनोद चमोली, सविता कपूर सहित भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button