चारधाम यात्रा
नरेंद्रनगर राजमहल में तय हुई तिथि, 12 मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

नरेंद्रनगर। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि आज 14 फरवरी वसंत पंचमी के दिन नरेंद्रनगर राज दरबार में तय हो गई है। करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट आगामी 12 मई को प्रातः छह बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।
राजपुरोहितों ने टिहरी नरेश महाराजा मनुज्येंद्र शाह की कुंडली देखकर धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की। वसंत पंचमी के मौके पर नरेंद्रनगर राजमहल में आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के साथ गणेश पूजन, पंचांग पूजन और चैकी पूजन के बाद महाराजा का वर्षफल और ग्रह नक्षत्रों की दशा देखकर भगवान कपाट खोलने की तिथि घोषित की।