उत्तराखंडयूथ

दरोगा भर्तीः दूसरे दिन 272 में से 115 अभ्यर्थी फिजीकल टेस्ट में पास

देहरादून। एसडीआरएफ बटालियन जौलीग्रांट में उत्तराखंड पुलिस में उपनिरीक्षक पदों के लिए शारीरिक नापजोख एवं दक्षता परीक्षा के दूसरे दिन 272 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जिनमें से 115 अभ्यर्थी शारीरिक नापजोख और दक्षता परीक्षा में सफल रहे ।

एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 24 सितंबर 2024 तक प्रत्येक दिन दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आम जनता से अपील की कि दोपहर 01 से 02 बजे के मध्य जॉलीग्रांट एयरपोर्ट आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि दोपहर 1 बजे से 2 बजे के मध्य अभ्यर्थियों की दौड़ के दौरान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के लिए देहरादून-डोईवाला-भानियावाला-जॉलीग्रांट मार्ग (मुख्य सड़क मार्ग ) या थानों-PNB तिराहा भानियावाला-जॉलीग्रांट एयरपोर्ट मार्ग का प्रयोग किया जा सकता है।

इस मौके पर उपसेनानायक विजेंद्र दत्त डोभाल, मिथिलेश कुमार, सी0ओ जीआरपी स्वप्निल सिंह, सहायक सेनानायक श्यामदत्त नौटियाल, क्वार्टर मास्टर राजीव रावत और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।

उत्तराखंड पुलिस में उप निरीक्षक पदों के लिए दौड़ का मार्ग (रनिंग रूट)

  • जाने का मार्ग:  एसडीआरएफ वाहिनी गेट से थानों मार्ग की ओर जंगलात चौकी-कुड़ियाल गाँव कट-भुइयां मंदिर तक।
  • आने का मार्ग:  भुइयां मंदिर-कुड़ियाल गांव कट-जंगलात चौकी-एसडीआरएफ वाहिनी मेन गेट।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button