Uncategories
उत्तराखंड के इन इलाकों में 16 और 17 जनवरी को बंद रहेंगे स्कूल

नैनीताल। नैनीताल जिले में निरंतर घने कुहासे और शीतलहरी की स्थिति निरंतर बनी हुई है, जिससे विशेष रूप से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की प्रबल संभावना है।
जिलाधिकारी ने छोटे बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को देखते हुए नैनीताल जनपद के भाबर मैदानी क्षेत्रों (तहसील हल्द्वानी, लालकुओं, कालाढुंगी, रामनगर) में संचालित समस्त प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 01 से 05) तक के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में 16 और 17 जनवरी 2026 (दो दिवसीय) को अवकाश घोषित किया है।

हरिद्वार में भी शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित समस्त प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 01 से 05) तक के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में 16 जनवरी 2026 को अवकाश घोषित किया है।



