देहरादून। संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा प्रो.आनंद सिंह उनियाल ने क्षेत्रीय कार्यालय में ‘साईं सृजन पटल’ न्यूज लैटर के प्रवेशांक का विमोचन किया। अपने संबोधन में प्रो.उनियाल ने कहा कि सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो.तलवाड़ का यह प्रयास उनकी रचनात्मकता को उजागर करता है। न्यूज लैटर में शोध, युवा प्रतिभा, पहाड़ के व्यंजन, उत्तराखंड की परम्पराओं और विभिन्न आयामों को संकलित किया गया है। इसके माध्यम से प्रतिभाओं और उनके कार्यों को समाज के सम्मुख लाने का अवसर मिलेगा।
सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो.जानकी पंवार ने कहा कि उत्तराखंड की अपनी एक समृद्ध विरासत है। न्यूज लैटर के माध्यम से आमजनमानस को इससे परिचित कराना एक सराहनीय प्रयास है। न्यूज लैटर के संपादक प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कहा कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति,कला,रीति-रिवाजों, मेलों-उत्सवों और सफलता की कहानी लिख रहे युवाओं की जानकारी को इस मासिक न्यूज लैटर के माध्यम से समाज में साझा करने का प्रयास किया जा रहा है।
विमोचन कार्यक्रम में उप निदेशक प्रो. ममता नैथानी, सहायक निदेशक डा. प्रमोद कुमार,दिलबर नेगी,उर्वशी जुयाल,महेंद्र बिष्ट, भूपेंद्र रावत,योगेश गिरि,सुभाष सिंह, महाबीर सिंह, गजेंद्र नेगी, अमित रावत व हेमंत हुरला आदि मौजूद रहे।