राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को दी बधाई
देहरादून। प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे और महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट के नेतृत्व में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से सचिवालय में मुलाकात कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कर्मचारी नेताओं ने आशा व्यक्त की कि उनके कुशल नेतृत्व एवं कार्मिक संवर्गों के प्रति उनके सकारात्मक रवैए का लाभ निकट भविष्ट में कर्मचारियों को मिलेगा।
प्रान्तीय प्रवक्ता आरपी जोशी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और सचिव कार्मिक एवं गोपन शैलेश बगौली से वार्ता कर पंचायती राज विभाग के कार्मिकों के हड़ताल अवधि के वेतन को आहरित किए जाने का प्रस्ताव 03 फरवरी को होने वाली कैबिनेट बैठक में सम्मिलित किए जाने की मांग की गई।
प्रतिनिधिमंडल ने सेवानिवृत्त मुख्य सचिव एसएस संधु से भी मुलाकात कर उन्हें विदाई दी और उनके कार्यकाल में कार्मिक हितों में लिए गए निर्णयों के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया।
अंतरिम बजट को बताया निराशाजनक
परिषद द्वारा आज केन्द्र में पेश अंतरिम बजट पर भी निराशा व्यक्त की गई। उन्होंने कार्मिकों हेतु आयकर की सीमा को न बढ़ाए जाने एवं किसी भी प्रकार की आयकर छूट न दिए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जुलाई 2024 में पेश होने वाले पूर्ण बजट में सरकार द्वारा कार्मिक हित में आयकर के टैक्स स्लैब में निश्चित ही बदलाव किया जाएगा।