देहरादून। श्री केशव ध्यानी बैडमिंटन अकादमी में स्वतंत्रता दिवस को शुरू हुआ स्व. पंडित काशीराम भट्ट मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज खेला गया।
अंडर 14 बालक वर्ग मे मणिकांत मिश्रा व बालिका वर्ग मे दक्षा ध्यानी और 95± डबल में विशाल राना एवं अभिषेक परमार विजेता रहे। 95± डबल में अनूप ध्यानी व कुमार राई उपविजेता रहे। टूर्नामेट में दीपक और संजू अम्पायर की भूमिका में रहे।
विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पार्षद हरि प्रसाद भट्ट, रमेश कुमार मंगू, मोहन गुरुंग व मनीष कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर हरेंद्र गुसाईं, अनिल थापा, राजेश मल्ल, पारस मल्ल, अजय कोठियाल समेत कई खेल प्रेमी मौजूद थे।