देहरादून। उत्तराखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड में लगातार घट रही बलात्कार और हत्या की घटनाओं के विरोध में कांग्रेस आज 19 अगस्त को रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर एक घंटे का मौन उपवास रखेगी।
प्रेस को जारी बयान में माहरा ने कहा कि उत्तराखंड में एक के बाद एक बलात्कार और हत्या की घटनाओं ने देवभूमि को कलंकित और शर्मसार किया है। भाजपा सरकारों के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे की पूरी तरह से पोल खोल चुकी है। माहरा ने कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना के बाद भी सरकारें नहीं चेती जिसका परिणाम उत्तराखण्ड के रूद्रपुर में नर्स की बलात्कार के बाद नृसंश हत्या तथा देहरादून के आइएसबीटी में पंजाब की किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार की जघन्य घटनाएं हैं। महिला अपराध में संलिप्त तत्वों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें जरा भी कानून का भय नहीं है।
माहरा ने कहा कि धामी सरकार के कार्यकाल में राज्य में हत्या, चोरी, डकैती, मासूमों से बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों की घटनाओं की बाढ़ सी आई हुई है। अंकिता भण्डारी, हेमा नेगी, पिंकी हत्याकांड, चम्पावत में नाबालिग से बलात्कार, मंगलौर में सामूहिक दुष्कर्म, श्रीनगर में युवती से बलात्कार का प्रयास, द्वाराहाट में नाबालिग दलित युवती से बलात्कार, देहरादून में महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म, बहादराबाद में 13 साल की मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या, रूद्रपुर में नर्स की बलात्कार के बाद हत्या, आईएसबीटी में युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटनायें मानवता को शर्मशार तथा देवभूमि कलंकित करने वाली घटनायें हैं। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखण्ड राज्य महिला अपराध की घटनाओं में पहले पायदान पर खड़ा है तथा राज्य की भाजपा सरकार अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने में तो पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। सरकार उल्टे अपराधियो को संरक्षण देती आई है।