देहरादून। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) ने मंगलवार को एलआईसी के सहायक अधिशासी इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) भगवती प्रसाद को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी इंजीनियर ने पेंडिंग बिलों के भुगतान के लिए 57 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। हालांकि, बाद में वह 40 हजार रुपये में मान गया था।
मंगलवार को शिकायतकर्ता हरिद्वार रोड पर स्थित एलआईसी के मंडल कार्यालय में रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 15 हजार रुपये देने गया था। इस दौरान सीबीआई की टीम ने सहायक अधिशासी इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) भगवती प्रसाद को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई की ट्रैप टीम देर रात तक आरोपी के घर में तलाशी ले रही थी। आरोपी को आज सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जाएगा।