
देहरादून। श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुरेश उनियाल तथा अमित थपलियाल ने आज सेलाकुई बाजार में नाबालिक बच्चों से अपनी दुकानों पर काम करने वाले 6 दुकानदारों की दुकान से 6 बच्चों को रेस्क्यू कर दुकानदारों के विरुद्ध थाना सेलाकुई में बाल श्रम अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया।
रेस्क्यू किए गए बच्चों को बाल सुधार ग्रह केदारपुरम में दाखिल किया गया। अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक अनित कुमार द्वारा की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त
1- अफजल एम कामना रिपेयरिंग सेंटर सेलाकुई
2- केपी पुंडीर- पुंडीर प्रोविजन स्टोर में बाजार सेलाकुई
3- प्रसनजीत मंडल- मॉडल ऑटो सेलाकुई
4- अतर सिंह- पाल रेस्टोरेंट एंड फास्ट फूड
5- अनिल सिंह- बेस्ट रेस्टोरेंट कैंप रोड
6- वीरेंद्र सिंह नेगी- नेगी साइमन रिपेयरिंग सेलाकुई