अपराध

हरिद्वार पुलिस के जाल में फंसे 5 नटवरलाल

जमीन के फर्जी कागजात बना करते थे धोखाधड़ी

  • फर्जी मालिकों को रजिस्ट्री के दौरान किया खड़ा, आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर बदले नाम-पते
  • फर्जी भू-स्वामी और गवाहों को तैयार करने में जितेन्द्र पेंटर की रही महत्वपूर्ण भूमिका
  • आरोपियों ने दूसरे की जमीन दिखाकर क्रेताओं से ले लिए थे साढ़े तीन लाख रुपए

हरिद्वार। आठ सितंबर 2024 को बालेश्वर पुत्र जम्मन निवासी ग्राम खेडी शिकोहपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार द्वारा दी गई तहरीर पर राहुल व मुकेश पर जमीन दिलाने के नाम पर शिकायतकर्ता से 3,50,000/- रुपये की धनराशि धोखाधडी से हड़पने लेने के आरोप में थाना भगवानपुर पर नामजद मु0अ0सं0 704 / 2024 पंजीकृत किया गया।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी थाना भगवानपुर पुलिस ने दिनांक 5/11/24 को थाना क्षेत्र के अलग–अलग स्थानो से नामजद आरोपी राहुल कुमार व मुकेश को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर प्रकाश में आए अन्य आरोपी सुखविन्द्र उर्फ पंडत, अंकित, जितेन्द्र को बड़ा रविदास मंदिर के पास से पकड़ा गया।

पूछताछ करने पर सामने आया कि आरोपी राहुल कुमार व मुकेश ने शिकायतकर्ता बालेश्वर को पूर्व में सुभाष की ग्राम खेडी में लगभग 3.50 बीघा जमीन बेची गयी थी जिसमें हमे ठीक ठाक मुनाफा हुआ था एवं बालेश्र्वर द्वारा इन्हें और जमीन बेचने के लिये कहा गया था। जिस खाते व खसरे नम्बर की जमीन आरोपियों द्वारा बालेश्र्वर को बेची गयी थी उसी खाते व खसरे में 3.50 बीघा जमीन ज्ञानो व उसके लडको के नाम पर थी जो आरोपियों के रिश्तेदार हैं। मुनाफा कमाने के लिए जब आरोपियों ने ज्ञानो व उसके लडको को जमीन बेचने के लिये कहा गया जमीन मालिकों ने जमीन बेचने से मना कर दिया।

हाथ से मुनाफा फिसलता देख आरोपियों ने नकली भूस्वामी बनाने का निर्णय लेते हुए मुकेश ने अपने रिश्तेदार जितेन्द्र पेंटर से सम्पर्क किया और भूस्वामी एवं उसके बेटों के स्थान पर फर्जी आदमी लाने का काम दिया गया।

इस दौरान आरोपियों ने वादी व उसके पार्टनर अफजल से 3.50 बीघा बेचने का सौदा 3,50,000.00 रु0 में तय किय जिस पर अफजाल द्वारा अलग-अलग बार में कुल एक लाख रुपये (50,000.00 रु0, 10,000.00 रु0 व 40,000.00 रु0) यूपीआई आईडी के माध्यम से राहुल के खाते में डाले गये एवं शेष 2,50,000.00 रु0 नगद दिये गये।

रजिस्ट्री के दिन जितेन्द्र पेंटर अपने साथ सुखविन्द्र उर्फ पंडत, अंकित, बिजेन्द्र, महफूज व 01 महिला को लेकर आया व इसके बाद क्रमशः सुखविन्द्र उर्फ पंडत, अंकित व महिला के आधार कार्ड को स्कैनर के माध्यम से एडिटिंग करवाकर इनके नाम से क्रमशः रोहित कुमार, सुनील कुमार व ज्ञानो नि0 गण डाडा पट्टी अंकित किए गए एवं बालेश्र्वर के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री की गई।

पकड़े गए आरोपी-
1- राहुल कुमार पुत्र महिपाल निवासी डाडापट्टी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
2- मुकेश पुत्र बलजीत सिंह नि0 डाडापट्टी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
3- सुखविन्द्र उर्फ पंडत पुत्र सुन्दर नि0मौ0 कडच्छ बड़ा रविदास मंदिर के पास ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
4- अंकित पुत्र सुन्दर नि0मौ0 कडच्छ बड़ा रविदास मंदिर के पास ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
5- जितेन्द्र पुत्र बलजीत नि0मौ0 कडच्छ बड़ा रविदास मंदिर के पास ज्वालापुर जनपद हरिद्वार

पुलिस टीम-
1- उ0नि0 शहजाद अली
2- कानि0 अनिल तोमर
3-कानि0 परम सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button