उत्तरकाशी से कल शाम सुक्की के लिए चली यूटिलिटी रास्ते में लापता
अनहोनी की आशंका के चलते आज दिनभर भुक्की क्षेत्र में की गई लापता वाहन की खोजबीन
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी से सीमेंट लदकर कल शाम साढ़े चार बजे सुक्की के लिए चली यूटिलिटी रास्तें ही लापता हो गई। यूटिलिटी के दुर्घनाग्रस्त होने की आशंका के चलते आज पुलिस, राजस्व पुलिस, एसडीआएफ तथा आपदा प्रबंधन कीQRT टीम ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भुक्की के आसपास ड्रोन की मदद से लापता यूटिलिटी की खोजबीन की, लेकिन न वाहन का पता चला और न ड्राइवर का। मौसम खराब होने कारण सायं लगभग 4 बजे खोजबीन कार्य रोका गया है।
आज प्रातः 10ः30 बजे अजय सिंह नेगी, ग्राम सुक्की ने दूरभाष पर आपातकालीन परिचालन केन्द्र उत्तरकाशी को सूचना दी कि अजीत सिंह नेगी पुत्र भीम सिंह नेगी निवासी ग्राम सुक्की, उत्तरकाशी कल 17 सितम्बर शाम साढ़े चार बजे यूटिलिटी में सीमेंट भरकर उत्तरकाशी से सुक्की के रवाना हुआ, जो वर्तमान तक लापता है।
यूटिलिटी के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भुक्की के आसपास क्षेत्र में दुर्घनाग्रस्त होने की आशंका के चलते तत्काल थाना हर्षिल, पुलिस/एसडीआरएफ, राजस्व टीम तथा आपदा प्रबन्धन की क्यूआरटी टीम और ड्रोन कैमरा ऑपरेटर मय उपकरण घटना स्थल के लिये रवाना हुए। आज दिनभर खोजबीन करने के बाद भी लापता वाहन और वाहन चालक का कोई पता नहीं चल पाया। क्षेत्र में मौसम खराब होने कारण सायं लगभग 4 बजे खोजबीन कार्य रोका गया है। कल पुनः खोजबीन प्रारम्भ किया जायेगा।