देहरादून। नगर निगम रुड़की के बोर्ड का कार्यकाल आज 02 दिसंबर 2024 को समाप्त हो गया है। राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959) (उत्तराखण्ड राज्य में यथा-प्रवृत्त एवं यथा-संशोधित) की धारा 8 की उपधारा (4) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कल 03 दिसंबर 2024 से अग्रिम आदेशों तक हरिद्वार के जिलाधिकारी को नगर निगम रूड़की का प्रशासक नियुक्त किया है।