यमुनोत्री के पास बादल फटा, 9 मजदूर लापता
बड़कोट-यमुनोत्री हाईवे पर बंद, निर्माणाधीन होटल को भारी नुकसान
बड़कोट। आज सुबह करीब तीन बजे यमुनोत्री धाम से करीब 20 किमी पहले सिलाई बैंड के पास लैंडस्लाइड से बड़कोट-यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया है। भूस्खलन से यहां पर निर्माणाधीन एक होटल को भारी नुकसान पहुंचा है। निर्माणाधीन होटल में काम कर रहे 9 मजदूर लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए हैं।
जिला आपदा प्रबंधन के मुताबिक सिलाई बैंड के पास अतिवृष्टि (भूस्खलन) के कारण यहां निर्माणाधीन एक होटल में काम कर रहे 9 मजदूरों के लापता होने की सूचना है। जबकि, दस मजदूरों को रेस्क्यू कर पालीगाड़ पहंुचा दिया गया है।SDRF, NDRF, राजस्व, NH बडकोट , स्वास्थ्य विभाग, पुलिस आदि टीमो द्वारा राहत एवं खोज बचाव का कार्य किया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रशांत आर्य जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र (स्मार्ट कंट्रोल ) पहुंचे। तथा IRS से जुड़े अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
एनएच बड़कोट के अधिशासी अभियंता मनोज रावत खुद मौके पर हैं। रावत ने बताया कि पालीगाड़ के पास मार्ग खोल दिया गया है। अन्य स्थानों पर भी युद्धस्तर से मार्ग खोलने का कार्य किया जा रहा है।