छात्रों की शिकायत- प्रोफेसर नहीं पढ़ाते
उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषिकुल कैम्पस के छात्रों ने की कुलसचिव से शिकायत
देहरादून। उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के हरिद्वार स्थित ऋषिकुल परिसर के छात्रों की शिकायत पर कुलसचिव रामजी शरण शर्मा ने परिसर निदेशक से तीन दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की है। छात्रों की शिकायत है कि कायचिकित्सा विभाग में कार्यरत तीन प्रोफेसर न छात्रों पढ़ाते और न ही ओपीडी में मरीज देखते हैं।
कुलसचिव रामजी शरण शर्मा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ऋषिकुल परिसर के छात्रों द्वारा परिसर के कायचिकित्सा विभाग में कार्यरत तीन संकाय सदस्यों प्रो. ओपी सिंह, डॉ. संजय कुमार त्रिपाठी एवं डॉ. श्वेता ज्ञानेन्द्र शुक्ला के सम्बन्ध में शिकायत की गई है, कि वे न कक्षाओं में पढ़ाते है और नहीं ओपीडी में बैठते है, जिसके कारण उनका शिक्षण कार्य एवं चिकित्सा शिक्षण कार्य पूर्ण नहीं हो पाता है।
न्यूज पोर्टल www.rajkajlive.com ने इस संबंध में तीनों प्रोफेसरों का पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। प्रोफेसरों का पक्ष आने पर उसे प्रसारित किया जाएगा।