Uncategories

वीर माधो सिंह भंडारी स्मृति संस्कृत मेले में राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने किया प्रतिभाग, विभिन्न विभागीय स्टालों का भी किया निरीक्षण

वीर माधो सिंह भंडारी स्मृति संस्कृत मेले में राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने किया प्रतिभाग, विभिन्न विभागीय स्टालों का भी किया निरीक्षण

मेले को बताया ऐतिहासिक विरासत
रिपोर्ट भगवान‌ सिंह देवप्रयाग विधानसभा
एंकर टिहरी जनपद की देवप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कीर्ति नगर के छेणाधार स्थित माधो सिंह भंडारी स्मारक पर पूजा अर्चना के साथ शुरू हुए पौराणिक मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची रही इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भी मौजूदगी रही।
राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने वीर माधो सिंह भंडारी स्मृति सांस्कृतिक मेले में प्रतिभाग किया। उन्होंने इस दौरान मेला स्थल पर लगे स्वयं सहायता समूहों तथा विभिन्न विभागीय स्टालों का भी निरीक्षण कर जानकारी ली। वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी स्मृति मेले में कलाकारों द्वारा इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं माधव सिंह भंडारी की नृत्य नाटिका का सुंदर मंचन किया गया। राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कहा कि माधो सिंह भंडारी स्मृति मेला ऐतिहासिक विरासत है। वीर माधो सिंह भंडारी के इतिहास से सभी लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने मेला आयोजन को लेकर समिति की सराहना की। वहीं उप जिला अधिकारी कीर्ति नगर सोनिया पंत ने कहा कि मिले हमारी पौराणिक संस्कृति के संवाहक हैं। जिसके जरिए स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलता है और स्थानीय उत्पादों को भी बाजार उपलब्ध होता है। वीर शिरोमणि माधव सिंह भंडारी मेला समिति के अध्यक्ष देवेंद्र बलूनी ने भी राज्य सूचना आयुक्त के मेले में शिरकत करने पर खुशी जताई इस मौके पर।रणजीत सिंह जाखी देवेंद्र बलूनी, शूरवीर बिष्ट, नरेंद्र कुंवर, दलपत तिवाड़ी, सुरजीत राणा व महेंद्र सिंह ग्राम सभा प्रधान अंकित कुमार और पूर्व प्रधान शूरवीर सिंह बिष्ट और राखी धनई आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button