बड़कोट। नगर पालिका बड़कोट की निवर्तमान सभासद मधु टम्टा(30) का निधन हो गया है। कल विकासनगर में अचानक तबियत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेहमन अस्पताल ले गए, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक घाट तिलाड़ी में किया जाएगा।
युवा नेत्री मधु टम्टा के आकस्मिक निधन से बड़कोट नगर पालिका समेत सम्पूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर है। बड़कोट क्षेत्र के तमाम राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के अलावा व्यापार मंडल ने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और परिजनों को दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।