अपराध
रुड़की में राष्ट्रीय पार्टी के वीडियो प्रचार वाहन पर हमला
वाहन आपरेटर के साथ मारपीट, मोबाइल और नगदी भी छीनी
रुड़की। आज सत्येंद्र पुत्र ब्रह्म सिंह निवासी ग्राम मझोला अमरोहा ने कोतवाली रुड़की में तहरीर दी कि वह एक राष्ट्रीय पार्टी के वीडियो प्रचार वाहन में ऑपरेटर हैं। वह और चालक मनव्वर निवासी गाजियाबाद जब ग्राम खंजरपुर पहुँचे और पार्टी कार्यालय को अपने प्रचार वाहन की फोटो लेकर लोकेशन दे रहे थे तभी तीन युवकों ने वादी पर महिलाओं की फोटो लेने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी और फोन एवं 2500 रुपए छीन लिए।
इस दौरान उक्त युवकों के समर्थन में भी काफी लोग वहाँ इकट्ठे हो गये। इस दौरान गाड़ी का आगे का शीशा भी टूट गया। वादी की तहरीर पर मु0अ0सं0 218/24 धारा 394/427 आईपीसी पंजीकृत किया गया है। विवेचना प्रगतिशील है।