देहरादून। महिलाओं के साथ बलात्कार, हत्या, उत्पीड़न और अत्याचार की घटना के विरोध में बुधवार को महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में कांग्रेस मुख्यालय से घण्टाघर होते हुए कांग्रेस भवन तक मशाल जूलूस निकाला गया। प्रदेश अध्यक्ष ज्योती रौतेला ने राज्य सरकार से दरिन्दों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
ज्योति रौतेला ने कहा कि भाजपा सरकार का बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा खोखला साबित हो रहा है। भ्रष्टाचार और भयमुक्त सरकार देने के वायदे पर अमल करने में सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। भाजपा सरकार के साढ़े सात के कार्यकाल में राज्य में हत्या, चोरी, डकैती, महिलाओं की हत्या, मासूमों से बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है। राज्य में विगतघटित जघन्य अपराधों का उल्लेख करते हुए रौतेला ने कहा कि भाजपा अपनी विफलता को छुपाने लिए अनर्गल बयानबाजी कर जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही है।
इस असवर पर महानगर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष उर्मिला थापा, चन्द्रकला नेगी, पुष्पा पंवार, निधि नेगी, अनुराधा तिवाडी, सुशीला शर्मा, अनीता दास, अनशुल त्यागी, पायल बहल, दीपा चौहान, अमिता चौहान, देवेन्द्र कौर, अमृता कौशल, अनिता दास, घनी माला, सन्धा थापा, रश्मि देवराडी, कुसुम, नूतन, अनुराधा, शकुन्तला, अनिता कोहली आदि सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।