शिक्षा
एलटी शिक्षकों के अन्तर्मण्डलीय स्थानान्तरण को लेकर बड़ा अपडेट
शासन ने शिक्षकों से वरीयता क्रम में मांगे 5-5 जनपदों के विकल्प
देहरादून। शासन ने शिक्षकों को एक मण्डल से दूसरे मण्डल में विद्यालय आवंटन में हो रही कठिनाई के चलते अन्तर्मण्डलीय स्थानान्तरण के इच्छुक समस्त शिक्षकों से वरीयता क्रम में 05-05 जनपदों के विकल्प प्राप्त मांगे हैं ताकि विकल्पों के आधार पर पदस्थापना किए जाने में सरलता हो।
अपर सचिव ने निदेशक, माध्यमिक शिक्षा को लिखे पत्र में तत्काल निदेशालय स्तर पर एक ई-मेल एड्रेस तैयार कर दोनों मण्डलों की सूचनाएं ऑनलाइन एक सप्ताह के भीतर संकलित कर शासन को उपलब्ध कराने को कहा है। एक सप्ताह के भीतर 05 जनपदों का विकल्प उपलब्ध न कराने वाले शिक्षकों की पदस्थापना नियमानुसार कर दी जाएगी।