देहरादून। अल्मोड़ा बस दुर्घटना के बाद शासन ने पौड़ी के प्रभारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) कुलवंत सिह और अल्मोड़ा की परिवहन कर अधिकारी (प्रभारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी) नेहा झा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दोनों के परिवहन आयुक्त कार्यालय देहरादून में अटैच किया गया है।
निलंबन आदेश में कहा गया है कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण परिवहन विभाग के दोनों अधिकारियों द्वारा अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया गया है।