कर्णप्रयाग। डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में दो दिवसीय 44वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह शुक्रवार को संपन्न हो गया।सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर अमीषा व अनुराग कालेज चैंपियन चुने गये।
प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने चैंपियन्स को ट्राफी भेंट करते हुए शुभकामनाएं दी। कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेल-कूद का अत्यंत महत्व है। महाविद्यालय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन से आगे की राह खुल जाती है। क्रीड़ा प्रभारी डा.वी.आर.अन्थवाल ने दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह की आख्या प्रस्तुत करते हुए कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में खेलों के प्रति अत्यंत रुचि है और इनडोर व आउटडोर खेलों की सभी सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
इस अवसर पर गोला,चक्का, भाला फेंक, ऊंची,लंबी कूद, खो-खो,कैरम,टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज, वालीबॉल व रस्साकशी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्य,शिक्षकों व शिक्षणेत्तर स्टाफ ने ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन डा.आर.सी.भट्ट ने किया।
मौके पर क्रीड़ा समिति के डा.डी.एस.राणा,डा.शीतल देशवाल, डा.भरत लाल बैरवा,डा.विजय कुमार, जगदीश रावत,महाबीर रावत सहित समस्त स्टाफ, एनसीसी कैडेट्स व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।