ऊधमसिंह नगर। ऊधमसिंह नगर पुलिस ने 28 अगस्त को CISF जवान पर धारधार हथियार से जानलेवा हमले के आरोपी के गिरफ्तार कर लिया है।
28 अगस्त को CISF जवान अरविंद कुमार पुत्र गुरमुख सिंह निवासी शिवराजपुर, थाना कुण्डा, सुभाष चैक पर घर वापस जाने के लिए मैजिक का इंतजार कर रहा था। तभी उसने देखा कि सड़क के दूसरी तरफ एक युवक अंधेरे में खड़ी बाइक से तेल चुरा रहा था। अरविंद ने अपना मोबाइल फोन निकालकरयुवक का फोटो खींचने लगा। यह देख वह युवक अरविंद के पास आया और धारधार हथियार से अरविंद की गर्दन और पेट पर जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गया।
अरविंद को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तबियत बिगड़ने पर उसे श्री साईं हॉस्पिटल मुरादाबाद रेफर किया गया, जहां उसका ऑपरेशन किया गया। पेट पर जानलेवा हमले से अरविंद की बड़ी आँत फट गई थी। अरविंद फिलहाल अस्पताल में ही एडमिट है।
अरविंद के भाई अर्पित की तहरीर पर कोतवाली जसपुर में मुकदमा एफ़आईआर no- 461/24 धारा -118(1) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उoनि० जावेद मलिक के सुपुर्द की गई थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज के आधार पर समीर पुत्र जाहिद हुसैन निवासी मुस्लिम फंड जसपुर को कल 16 सितम्बर गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लोहे के चादर के धारधार टुकड़े को बरामद कर लिया। साथ ही मुकदमें में धारा -109 BNS (307 IPC) तरमीम की गई।
समीर आलम नशीली टेबलेट खाने का आदि है। नशे की लत पूरा करने के लिए आये दिन घर से लड़ाई झगड़ा कर रात-रात भर घर से बाहर घूमता रहता है।