देहरादून। शिक्षा विभाग में वार्षिक स्थानांतरण के लिए काउंसिलिंग शुरू हो गई है। आज राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में प्रवक्ता संवर्ग में अलग-अलग श्रेणियों में महिला शाखा में 82 और सामान्य शाखा में 195 स्थानांतरण किए गए। हालांकि, इन सभी के स्थानांतरण आदेश बाद में जारी किए जाएंगे।
शिक्षा विभाग में शिक्षक लंबे समय से काउंसिलिंग के माध्यम से स्थानांतरण की मांग कर रहे थे। इस बार स्थानांतरण के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया अपनाने जाने पर शिक्षकों की चेहरों पर खुशी झलक रही थी।मनचाहा स्कूल मिलने से शिक्षक खुश नजर आ रहे थे। खास बात यह रही कि विकलांग शिक्षकों को काउंसिलिंग के लिए नहीं बुलाया गया था, बल्कि काउंसिलिंग टीम स्वयं उनके पास गई।