बदरीनाथ/केदारनाथ धाम। लंबे समय के इंतजार के बाद सर्दियों के मौसम की पहली बारिश के साथ उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी भी शुरू हो गई है।
श्री बदरीनाथ धाम में आज सुबह भी लगातार हो रही बर्फवारी। कल से शुरू बर्फवारी के बाद ढाई फीट तक बर्फ जम गई। हनुमान चट्टी तक बर्फबारी हो रही है।
श्री केदारनाथ धाम में पिछले 24 घंटों से रुक- रुक कर बर्फबारी जारी है। बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे बर्फबारी शुरू हो गई थी। गुरुवार सुबह तक 50 सेंटीमीटर से अधिक( करीब दो फीट ) बर्फ जम गई है।