देहरादून। पहाड़ों की रानी मसूरी में बुधवार देर रात मौसम का पहला हिमपात हुआ। हालांकि, बर्फ कुछ देर ही जमीन पर टिकी। लंबे समय से बारिश और बर्फबारी की आस लगाए होटल व्यवसायियों और व्यापारियों के चेहरे खिल गए।
मसूरी के लाल टिब्बा और उंचाई वाले इलाकों में बुधवार देर रात बर्फबारी हुई। मसूरी में मौसम के पहले हिमपात से लोगों के चेहरों पर रौनक आ गई।
उल्लेखनीय है कि लंबे समय से बारिश और बर्फबारी नहीं होने से लोग मायूस थे। शुष्क मौसम होने से तरह-तहर की बीमारियां घर करने लगी थी।