देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण मे आयोजित बैठक में आयुष्मान योजना को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने प्राधिकरण के पोर्टल पर कार्ड डिसेबल एंड इंप्लीमेंटेशन ई आफिस का भी शुभारंभ किया।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि आयुष्मान वृहद जन कल्याण व संवदेनाओं से जुड़ी योजना है, इसलिए हम सब की जिम्मेदारियां और प्रतिबद्धताएं औरों से बढ़कर हैं। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने की रफ्तार को और गति लाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वरिष्ट नागरिकों को आयुुष्मान वय वंदना कार्ड के जरिए 05 लाख रूपए तक की मुफ्त उपचार सुविधा प्रदान की है। इसमें राशन कार्ड केवाईसी जैसी औपचारिकता भी नहीं हैं। बुजुर्ग लोगों की सेवा की दिशा में यह कदम सराहनीय है। इस दिशा जल्द ही हमें शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने होंगे। इसके लिए उन्होंने खास अभियान चलाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा महैया कराना है। व्यवस्थाओं में और अधिक सुधार उन्होंने प्राधिकरण व स्वास्थ्य विभाग में समन्वय स्थापित कर सरकारी अस्पतालों की सहभागिता व सक्रियता बढ़ाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।
इस मौके प्राधिकरण कार्ड डिसेबल एंड इंप्लीमेंटेशन ई आफिस की भी लांचिंग की गई। मंत्री व प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविंद सिंह ह्यांकी ने रिमोट पर क्लिक कर इस नई व्यवस्था की शुरूआत की। बैठक में बताया गया कि इस सुविधा से लोग घर बैठे ही कार्ड डिसेबल जैसी प्रक्रिया कर सकेंगे और उसका प्रमाण पत्र भी हासिल कर सकेंगे।
बैठक में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविंद सिंह ह्यांकी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा आनन्द श्रीवास्तव, निदेशक वित्त अभिषेक कुमार, निदेशक प्रशासन डा वीएस टोलिया, अपर निदेशक अतुल जोशी आदि मौजूद रहे।