ट्रांसफर/पोस्टिंग
SSP एसटीएफ के पीआरओ विपिन बहुगुणा इंस्पेक्टर पद पर प्रमोट
SSP नवनीत सिंह भुल्लर ने खुशनुमा माहौल पहनाए स्टार

देहरादून। उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय ने कल गुरुवार प्रदेश में अलग-अलग जनपदों में सेवाएं दे रहे 32 उप निरीक्षकों के निरीक्षक पद पर पदोन्नत किया। एसटीएफ में नियुक्त उपनिरीक्षक विपिन बहुगुणा, जो एसटीएफ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पीआरओ की भी जिम्मेदारी देख रहे हैं, को भी निरीक्षक पद पर पदोन्नति मिलाी है।
शुक्रवार को एसटीएफ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने निरीक्षक पद पर पदोन्नत विपिन बहुगुणा को पुलिस उपाधीक्षक आरबी चमोला, अंकुश मिश्र एवं अन्य ऑफिसर्स की मौजूदगी में स्टार पहनाए।