अपराध

सुद्धोवाला जेल से संचालित हो रहे संगठित अपराध का पर्दाफाश

तपोवन में कैफे एवं रिज़ॉर्ट संचालक नितिन देव हत्याकांड का हुआ सनसनीखेज खुलासा

  • जेल में बंद गैंगस्टर और बाहरी शूटर्स की सांठगांठ से की गई हत्या, घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
  • डीजीपी ने सराहा, टिहरी पुलिस को ₹50,000 नकद पुरस्कार की घोषणा

देहरादून। टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत डैक्कन वैली सोसाइटी, तपोवन में हाईड आउट कैफे एवं जीवन उत्सव रिज़ॉर्ट के संचालक नितिन देव की 07 मई 2025 को अज्ञात स्कूटी सवार बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देशन में विवेचना प्रारंभ की गई, जिसमें तकनीकी विश्लेषण, फील्ड इन्वेस्टिगेशन, सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस, व आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच के साथ-साथ 6 विशेष टीमें गठित कर अन्तर्राज्यीय स्तर पर दबिश दी गई।

जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि इस सुनियोजित हत्या की साजिश देहरादून जेल में रची गई थी। नितिन द्वारा विपिन के खिलाफ बलात्कार और पोक्सो के मामले में सख्त पैरवी की गई थी, जिससे वह जेल गया। इसी बात को लेकर विपिन ने बदला लेने की ठान ली। जेल में उसकी मुलाकात कुख्यात अपराधी रामवीर सिंह से हुई, जिसके माध्यम से हत्या की सुपारी बिहार निवासी अपराधी बिमलेश उर्फ विकास तक पहुंचाई गई।

विपिन नैय्यर ने जेल से जमानत पर छूटने के बाद एक बार फिर साजिश को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली व ऋषिकेश में बिमलेश से कई बार मुलाकात की और दो शूटरों को मृतक के पड़ोस में डैक्कन वैली के फ्लैट में फर्जी आईडी पर ठहराया गया। शूटरों ने मृतक की गतिविधियों पर कई दिनों तक रेकी की और अंततः हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

टिहरी पुलिस द्वारा की गई सतत एवं गहन विवेचना के दौरान मोबाइल सर्विलांस, बैंकिंग ट्रांजेक्शन और फील्ड सूचना संकलन के माध्यम से दिनांक 16 मई 2025 को अभियुक्त बिमलेश उर्फ विकास को बिहार से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने हत्या की साजिश, सुपारी कनेक्शन तथा अन्य अभियुक्तों की संलिप्तता की पुष्टि की है।

जनपद टिहरी पुलिस द्वारा अल्प समय में किए गए इस उत्कृष्ट अनावरण के लिए पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु ₹50,000 की नगद धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। साथ ही फरार शूटरों व अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश भी SSP टिहरी को दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button