गौतम कुंड मंदिर में पीठ बाजार का भारी विरोध
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीठ बाजार को बंद कराने की मांग की

देहरादून। गौतम कुंड मंदिर पर लग रही पीठ बाजार का विरोध शुरू हो गया है। स्थानीय निवासी और व्यापारियों ने डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त और दून उद्योग व्यापार मंडल को ज्ञापन सौंपकर पीठ बाजार को बंद कराने की मांग की है।
स्थानीय निवासी और व्यापारियों का आरोप है कि गौतम कुंड मंदिर में बिना अनुमति के पीठ लगाकर दुकानदारों से अवैध वसूली की जा रही है। प्रत्येक दुकानदार से 200 से 2000 रुपये लिए जाते है, जिसकी कोई रसीद नहीं दी जाी है।
स्थानीय निवासी और व्यापारियों का कहना है कि पीठ में दुकान लगाने वाले अधिकांश दुकानदार बाहरी प्रदेश से हैं, जिनका कहीं कोई पंजीकरण तक नहीं है, जिससे भविष्य में कोई भी आपराधिक घटना की आशंका है। पीठ में अत्यधिक भीड़ से आसपास के निवासियों और बच्चों के साथ-साथ पीठ के निकट श्मशान घाट में अंतिम यात्रा में आने वाले लोगो को परेशानी होती है। मुख्य सड़क पर जाम लगने से लोग कभी-कभी घंटों जाम में फंस जाते हैं।
ज्ञापन सौंपने वालों में 87 वार्ड के निवर्तमान पार्षद हरि प्रसाद भट्ट, 86 वार्ड के निवर्तमान पार्षद मनीष कुमार, चंदरबनी व्यापार मंडल के पदाधिकारी और कई स्थानीय निवासी शामिल थे।