कर्मचारी संगठन

कर्मचारियों ने प्रदेशभर में एकीकृत पेंशन योजना की प्रतियां जलाई

पुरानी पेंशन योजना की बहाली तक आन्दोलन जारी रखने का लिया संकल्प

देहरादून। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड के आह्वान पर एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) का विरोध किए जाने हेतु घोषित कार्यक्रम का पूरे प्रदेश में जबरदस्त असर देखने को मिला। प्रदेश के दोनों मंडलों में परिषद से सम्बद्ध घटक संघों, जिला कार्यकारिणियों एवं मण्डल कार्यकारिणियों के पदाधिकारियों के नेतृत्व में प्रदेश के समस्त एनपीएस पीड़ित कार्मिकों ने नवीन अंगीकृत एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) की प्रतियों का सामूहिक दहन किया गया एवं संकल्प लिया गया कि पुरानी पेंशन योजना की प्राप्ति तक यह आन्दोलन अनवरत जारी रहेगा ।

परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे एवं संरक्षक चौधरी ओमवीर सिंह ने उक्त कार्य़क्रम में देहरादून के आईटीआई निरंजनपुर में कर्मचारियों के साथ मिलकर यूपीएस के गजट की प्रतियां जलाई गई । परिषद अध्यक्ष ने कहा कि राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद द्वारा पहली बार पुरानी पेंशन की लड़ाई हेतु इस तरह का प्रदेश स्तरीय व्यापक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे पूरे प्रदेश के कार्मिकों ने बढचढकर हिस्सेदारी की गई, साथ ही यह घोषणा की गई कि शीघ्र ही प्रदेश मे पुरानी पेंशन की बहाली हेतु परिषद एक बड़ा कार्यक्रम भी घोषित करेगी ।

परिषद के प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि इस कार्यक्रम में केवल एनपीएस आच्छादित कार्मिकों ने ही नहीं बल्कि पुरानी पेंशन प्राप्त कर रहे कार्मिकों द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया, जो कि अद्वितीय था । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कर्मचारी नेता आर पी जोशी ने ऐलान किया, कि अब परिषद प्रदेश में पुरानी पेंशन आन्दोलन के नाम पर बने अलग अलग संगठनों को समर्थन न करके, स्वयं अपने सैकड़ों घटक संघों के बलबूते पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले उक्त लड़ाई को पुरानी पेंशन की प्राप्ति तक लड़ेगा और सभी राज्य कर्मचारियों के सहयोग से पुरानी पेंशन की लड़ाई में विजय प्राप्त भी होगी ।

उत्तराखण्ड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ ने UPS का विरोध
उत्तराखण्ड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के प्रान्तीय महामंत्री रविन्द्र सिंह चैlहान ने बताया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड के आह्वान पर आज राज्य भर की आई0टी0आई0 में एकीकृत पेंशन योजना (UPS) की प्रतियाॅं जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों की एक सूत्रिय मांग पुरानी पेशन बहाली है।

इसी के विरोध में उत्तरकाशी जिले की बडकोट आई0टी0आई0 में स्वयं प्रान्तीय महामंत्री ने इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया साथ में जिलाध्यक्ष आशीष कुमार व अन्य कर्मचारी मौजूद थे। देहरादून जिले में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरूण पाण्डे कर्मचारियों के बीच विरोध प्रदर्शन करने पहुचें। हरिद्वार जिले में प्रान्तीय अध्यक्ष अमरीश कुमार के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। इसी प्रकार अल्मोडा, खूंट, टांडी, हल्द्वानी, डेलना, टनकपुर, पिथौरागढ, काशीपुर, चम्पावत, श्रीनगर, टिहरी, कर्णप्रयाग, चमोली सभी जिले की आई0टी0आई0 में विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रान्तीय अध्यक्ष अमरीश कुमार व प्रान्तीय महामंत्री रविन्द्र सिंह चैlहान द्वारा एकीकृत पेंशन योजना (UPS) के विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समस्त जिलाध्यक्ष/सचिवो, मण्डल अध्यक्ष/सचिवों, शाखाओं व संगठन के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button