उत्तराखंड
78 लाख की स्मैक के साथ का नशे का सौदागर गिरफ्तार
एसटीएफ ने डोईवाला क्षेत्र से गिरफ्तार तस्कर से बरामद की 263 ग्राम स्मैक
देहरादून। उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स(A.N.T.F.) और पुलिस की संयुक्त टीम ने आज डोईवाला क्षेत्र में हरिद्वार रोड के पास एक व्यक्ति संजय आहूजा पुत्र बाल किशन निवासी मंगलू वाला तपोवन रोड थाना रायपुर देहरादून को 263 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि अभियुक्त संजय ने पूछताछ में बताया कि बरामद की गयी स्मैक को वह रामपुर, उत्तर प्रदेश से लेकर आया था। अभियुक्त से पूछताछ में यह भी पता चला कि पूर्व में वह विक्रम चलाता था परंतु अधिक रुपए कमाने के लालच में वह अपने भांजे के साथ रायपुर, देहरादून में अपने एजेण्टों के माध्यम से आसपास के छात्रों को स्मैक बेचता था। एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है।