उत्तराखंड

पेयजल कर्मचारियों ने किया विधानसभा कूच, कहा-राजकीयकरण से कम कुछ मंजूर नहीं

देहरादून। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेशभर से पेयजल कर्मचारी आज देहरादून में एकत्रित हुए और लगभग 3500 कार्मिको ने रैली के रूप में विधानसभा कूच किया। शान्तिपूर्ण रैली के बाद विधानसभा स्थित बैरीकैंडिग पर संयुक्त मोर्चा ने एसडीएम योगेश मेहरा को ज्ञापन सौपा गया।

ज्ञापन उत्तराखण्ड पेयजल निगम एवं उत्तराखण्ड जल संस्थान का राजकीयकरण करते हुये एकीकरण करने, UUSDA द्वारा कराये जा रहे समस्त पेयजल/सीवरेज निर्माण कार्य उत्तराखण्ड पेयजल निगम के माध्यम से कराये जाये तथा उक्त कार्यों का अनुरक्षण/संचालन उत्तराखण्ड जल संस्थान द्वारा कराने, शहरी विकास विभाग में वर्षों से प्रतिनियुक्ति पर तैनात अभियन्ताओं को तत्काल उनके मूल विभाग में वापिस भेजने और शहरी विकास विभाग द्वारा ADB से लिये गये लोन से कराये गये समस्त पेयजल/सीवरेज कार्यो की जांच एसआईटी से कराने की मांग की गई।

इससे पूर्व कल देर सांय सचिव पेयजल उत्तराखण्ड शासन अरविन्द सिंह ह्यांकीएवं अपर सचिव (पेयजल), उत्तराखण्ड शासन रणवीर सिंह चौहान द्वारा संयुक्त मोर्चा को वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया था। उक्त वार्ता में शासन द्वारा अवगत कराया गया कि मोर्चा की मांगों पर शासन/सरकार गम्भीर है तथा मुख्यमंत्री द्वारा भी शीघ्र मांगों पर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये हैं। मुख्यमंत्री के े निर्देशों पर शासन स्तर पर कार्यवाही शीर्ष प्राथमिकता पर की जा रही है। अतः रैली के बाद प्रस्तावित कार्यबहिष्कार/हडताल न की जाए।

रैली के बाद मोर्चा की उच्चाधिकार समिति की बैठक आहूत की गयी। जिसमें मोर्चा पदाधिकारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि वर्तमान में जल जीवन मिशन कार्यों के समयबद्ध होने के दृष्टिगत तथा पेयजल व्यवस्था अस्त-व्यस्त न हो तथा आम जनता को परेशान न हो, के दृष्टिगत कार्यबहिष्कार/हडताल वर्तमान में नहीं किया जायेगा तथा पूर्व से जनपदों में जारी धरना-कार्यक्रम भी वर्तमान में स्थगित कर दिया जायेगा परन्तु जल संस्थानध्जल निगम मुख्यालय स्तर पर प्रतिदिन दो घण्टे का सांकेतिक धरना कार्यक्रम जारी रखा जाएगा। यदि आचार संहिता लागू होने से पूर्व मांगों का निस्तारण करते हुए शासनादेश जारी नहीं किया जाता है तो आचार संहिता लागू होते ही धरना कार्यक्रम को स्थगित कर दिया जाएगा तथा आचार संहिता हटते ही पुनः उक्त धरना कार्यक्रम को यथावत् प्रारम्भ कर दिया जाएगा।

इस मौके पर  जितेन्द्र सिंह देव, रमेश बिंजोला, विजय खाली, संजय जोशी,  शीतल शाह,  अजय बैलवाल, रामकुमार,  श्याम सिंह नेगी,  संदीप मल्होत्रा, रामचन्द्र सेमवाल,  लाल सिंह रौतेला,  शिशुपाल सिंह रावत, लक्ष्मी नारायण भटट्, आनन्द सिंह राजपूत, मनमोहन सिंह नेगी,  विनोद सिंह, आशीष तिवारी,  धन सिंह चौहान, कुलदीप सैनी,  जगत सिंह,  रमेश चन्द्र शर्मा, सरिता नेगी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button