देहरादून साइबर पुलिस को बड़ी सफलता, 85 लाख रुपए ठगी करने वाला दबोचा
स्टॉक ट्रेडिंग और IPO में निवेश कर अधिक मुनाफे का लालच देकर देहरादून निवासी को बनाया था निशाना
देहरादून। स्टॉक ट्रेडिंग और IPO में निवेश कर अधिक मुनाफे का लालच देकर देहरादून निवासी व्यक्ति से करीब 85 लाख रुपए की साइबर ठगी करने वाले ठग को उत्तराखण्ड एसटीएफ के साइबर थाना देहरादून पुलिस ने कासगंज, उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि देहरादून निवासी पीड़ित ने अक्टूबर 2024 में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून में केस दर्ज कराया, जिसमें पीडित द्वारा बताया गया कि इंटरनेट सर्फिंग के दौरान उन्हें स्टॉक विश्लेषण से संबंधित विज्ञापन दिखाई दिया, जिसके लिंक पर क्लिक करने पर उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां साइबर ठगों अर्जुन हिंदुजा व अन्य ने स्वयं को एक नामी कंपनी का मुख्य निवेश अधिकारी बताते हुए स्टॉक ट्रेडिंग और प्च्व् में निवेश कर अधिक मुनाफे का लालच देकर उनसे अलग-अलग खातों में पैसा 84,70,000 रुपये ट्रासंफर करवा लिए।
साइबर क्राइम पुलिस ने संबंधित बैंकों, सर्विस प्रदाता कम्पनी, मेटा और गूगल आदि से पत्राचार कर घटना में प्रयुक्त बैंक खातों, मोबाइल नम्बरों तथा व्हाटसप की जानकारी प्राप्त की। साथ ही तकनीकी-डिजिटल साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों को चिन्ह्ति करते उनकी गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिशें दी। आज साइबर पुलिस ने आरोपी दुर्गेश पुत्र स्व. जय सिंह निवासी सुभाष नगर, हमापुर, कासगंज, उत्तर प्रदेश को कासगंज, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बैंक खाते का एसएमएस एलर्ट नंम्बर सहित मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
गिरफ्तारी पुलिस टीम
1- निरीक्षक विजय भारती
2- उ0नि0 हिम्मत सिंह
4- कानि0 नीरज नेगी
5- कानि0 योगेश्वर प्रसाद कान्ति