
देहरादून। निदेशक, माध्यमिक शिक्षा ने समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों को अनिवार्य स्थानान्तरण में सुगम से दुर्गम और दुर्गम से सुगम क्षेत्र में स्थानान्तरित प्रवक्ताओं(सामान्य शाखा/महिला शाखा) को तत्काल स्थानान्तरित विद्यालय के लिए कार्यमुक्त करने का आदेश जारी किया है। साथ ही कार्यमुक्त के फलस्वरूप रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों को समायोजित करने को कहा गया है।
देखें मूल आदेश