उत्तराखंड

नए वेरिएंट के बीच हरिद्वार में दिखाया बड़ा दिल हिंदु मुस्लिम 129 लोगों ने किया ब्लड डोनेशन

नए वेरिएंट के बीच हरिद्वार में दिखाया बड़ा दिल हिंदु मुस्लिम 129 लोगों ने किया ब्लड डोनेशन

हरिद्वार:(जीशान मलिक) कहते हैं रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है आपके खून से किसी के भी जीवन बचाया जा सकता है और इसी प्रयासों को आगे बढ़ते हुए हरिद्वार इनर व्हील क्लब हरिद्वार, टीम ब्लड रिलेशन. हरिद्वार और टीम बीएचईएल वीएमआईसी हरिद्वार ने संयुक्त रूप से मिलकर हरिद्वार के नेहरू युवा केंद्र में एक ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया हरिद्वार में हुए इस ब्लड बैंक कैंप में खास बात यह रही की 129 लोगों ने रक्त का दान किया इस शिविर में बड़ी संख्या में हिंदुओं के साथ-साथ मुस्लिम समाज के लोगों ने भी भर चढ़कर भाग लिया. तेज ठंड और घने कोहरे के के बीच लोग अपने-अपने घरों से निकले और बड़ी संख्या में रक्तदान शिविर तक पहुंचे।
रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हाेता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि मिलती है। कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार लाभ होते हैं।
शिविरों के माध्यम से रक्तदान होने पर ही ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त उपलब्ध रहता है। तीन संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर प्रेरणादायी कार्य किया गया है। पीड़ितों की सेवा से बढ़कर कोई दूसरा कार्य नहीं हो सकता। रक्तदान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका किसी फैक्ट्री में निर्माण नहीं हो सकता। आकस्मिक रूप हुई दुर्घटना में घायल और गंभीर रूप से पीड़ितों का जीवन बचाने के लिए दान किया गया रक्त ही काम आता है। अत: हमें रक्तदान के तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल की ब्लड बैंक हर वक्त खुली रहती है।इसमें कोई भी स्वैच्छिक रूप से कभी भी रक्तदान कर सकता है।

यह शिविर ऋषिकेश एम्स के साथ मिलकर लगाया है मौजूदा समय में जिस तरह से नए वेरिएंट ने देश में दस्तक दी है और हमारे उत्तराखंड में भी कोरोना के कुछ मरीज सामने आए हैं उसको देखते हुए हमने यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया है इस शिविर में समाज के कई लोगों ने हिस्सा लिया हरिद्वार के हर की पौड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने भी शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया. संजीव चौहान ने कहा कि वह अब तक लगभग 30 बार रक्तदान कर चुके हैं और हर 3 महीने बाद कोशिश यही करते हैं कि इस तरह के शिविर में आकर वह रक्तदान कर सकें उन्होंने युवाओं से भी अपील की है कि वह अपने खाने-पीने का ध्यान रखें और समय-समय पर रक्तदान करते रहें।इस कैंप की विशेष बात ये रही कि 40 प्रतिशत महिलाओं ने रक्तदान किए और एक नया रिकॉर्ड बनाया उनसभी भ्रांतियों को दूर किया की महिलाएं रक्त दान नही कर सकती।40 प्रतिशत लोग ऐसे भी आए जिन्होंने प्रथम बार रक्तदान किया।

ररक्तदान शिविर में डोनर्स को ऋषिकेश एम्स में भर्ती मरीज के बच्चों के हाथों के द्वारा बनाए गए कार्ड भी दिए गए.इस सफल इनिशिएटिव के पीछे योजना और संगठन का समर्थन, स्थानीय समुदाय की सहयोगी भूमिका, और रक्तदान में सक्रिय भागीदारी की अद्वितीयता है। इस कैंप में तीन संस्था ने मिलकर एकता की एक अनूठी मिसाल भी पेश की।इनर व्हील से अध्यक्ष विनिता गोनियाल, सेक्रेटरी रुचिता सक्सेना,मोनिका अरोरा,विभागर्ग,मोनिका मोदी,नीतिगर्ग,चारु बहल,जया चावला,प्रतिभाराई,मंजू वत्स,प्रियंका पांडे, डाक्टर अनु लूथरा,डॉक्टर विनीता कुमार, अनु जैन उपस्थित रहे।टीम ब्लड रिलेशन से विशाल नानकानी,मधुर वासन,गौरव पाराशर,दीपक उपाध्याय,हिमांशु अरोड़ा,राहुल गुप्ता, यूसुफ शाबरी,प्रदीप पाल,सिद्धार्थ कोहली,मयंक गौड़,मोहित नोना विशनोई, दिव्या कौशिक,अनिल शर्मा,विमल प्रजापति,अक्षत राठी,अभिजीत सिन्हा एवम् मयंक चौहान इत्यादि मौजूद रहे।
टीम भेल वीएमआइसी 5
प्रमोद कुमार डोभाल,अशोक गौतम,दीपक भारद्वाज,श्याम सिंह,पूनम पांडेय,सीमा शर्मा,विपिन शर्मा,सरिता शर्मा
वृंदा शर्म,संदीप खन्ना,अखिल रंजनवर्षा श्रीवास्तव,जिनेश रोहिला,मंजू बालियान
पूनम बालियान,प्रवीण कुमार यादव,जसवीर सिंह,नवीन कुमार,पारस कुमार भारद्वाज
दीपाली शर्मा,भूपेश चन्द्र पांडेय,विपुल गोयल,नितिन मंगल,मुकेश खंडूरी,विपिन चन्द्र भट्ट,मुकेश गोय,
सिद्धार्थ पांडेयकमल बजाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button