रुद्रनाथ ट्रैक पर रास्ता भटक गया दिल्ली का पर्यटक
SDRF ने कड़ी मशक्कत के बाद पर्यटक को जंगल से ढूंढ निकाला
गोपेश्वर। दिल्ली का एक पर्यटक रुद्रनाथ ट्रैक पर अपने दल से बिछड़ गया और रास्ता भटक गया। एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आज पर्यटक को जंगल से ढूंढ निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
आज जिला नियंत्रण कक्ष चमोली ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी कि रुद्रनाथ ट्रैक पर एक व्यक्ति लापता हो गया है। सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक मनमोहन सिंह के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
यह पर्यटक दिल्ली से अपने साथियों के साथ रुद्रनाथ ट्रैक पर घूमने आया था और वापसी के दौरान अपने दल से बिछड़ गया व रास्ता भटक गया। एसडीआरएफ टीम द्वारा 04 किलोमीटर पैदल चलकर घटना स्थल पर सर्चिंग अभियान चलाया गया। कड़ी सर्चिंग के दौरान पर्यटक को जंगल से ढूंढ निकाला व सुरक्षित नीचे लाकर उपचार हेतु एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया।
व्यक्ति का नामः आकाश गुप्ता उम्र 32 वर्ष
निवासीः दिल्ली