दुःखदः डीएवी काॅलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र बिष्ट की सड़क हादसे में मृत्यु

देहरादून। शिमला बायपास रोड पर शनिवार देर शाम सेंट ज्यूड्स चौक के पास एक कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में डीएवी पीजी काॅलेज देहरादून के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र बिष्ट की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जबकि, दो लोग घायल हो गए।
सेंट ज्यूड्स चौक के पास वसीम की वर्कशॉप में बुड्ढी निवासी मुजम्मिल की कार रिपेयर होने के लिए आई थी। बताया जा रहा है कि वर्कशॉप में काम करने वाले अब्बू नमक व्यक्ति द्वारा मेंटेनेंस चेक करने के लिए कार को वर्कशॉप से बाहर निकाला गया। शाम को करीब पौने आठ बजे वापस आते समय वर्कशॉप से करीब 40 मीटर पहले कार ने सड़क पर खड़े और पैदल चल रहे कुछ लोगों को टक्कर मार दी। घबराहट में वह कार वहीं छोड़कर भाग गया।
घटना में डीएवी पीजी काॅलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र बिष्ट पुत्र बीरेंद्र सिंह बिष्ट निवासी केशव विहार, चंद्रबनी की मृत्यु हो गई। जबकि, रितिक राजपूत निवासी चंद्रबनी गंभीर रुप से घायल है, जिसका वेलमेट चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। घटना में कुछ और लोगों के घायल होने की सूचना है।
आईएसबीटी चौकी पुलिस ने वर्कशॉप के मालिक वसीम को हिरासत में लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। फरार चालक की तलाश की जा रही है।