Uncategories
हल्द्वानी में उपद्रव की घटना के बाद देहरादून में भी पुलिस-प्रशासन अलर्ट
डीएम और एसएसपी की संयुक्त टीम संवेदनशील इलाकों में कर रही भ्रमण
देहरादून। हल्द्वानी क्षेत्र में उपद्रव के बाद देहरादून में जिलाधिकारी और एसएसपी की संयुक्त टीम सभी संवेदनशील इलाकों में भ्रमण कर रही। संयुक्त टीम लगातार संवेदनशील स्थानो का भ्रमण कर रही है।
हल्द्वानी में गुरुवार को जमकर बवाल और आगजनी हुई। इंदिरा नगर के मलिक का बगीचा इलाके में अवैध रुप से बनाए गए मदरसा और नमाज स्थल को तोड़ने के बाद प्रशासन और पुलिस की टीम पर धर्म विशेष के लोगों ने पथराव किया, जिसमें एसडीएम, कई पुलिसकर्मियों समेत नगर निगम के कर्मचारी घायल हो गए। धर्म विशेष के युवकों और महिलाओं ने पुलिस और प्रशासन की टीम के खिलाफ भारी विरोध जताया। अराजक तत्वों ने बनभूलपुरा थाने के सामने खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। कार्रवाई के दौरान हालात को संभालने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोल भी छोड़ने पड़े।