
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने गुरूवार को बिड़ला परिसर के छात्र क्रियाकलाप केन्द्र के अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यलय, नियन्ता कार्यलय, मुख्य छात्रावास अधीक्षक कार्यलयों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान प्लेसमेंट सेल एवं विश्वविद्यालय चिकित्सा सेवाओं का भी जायजा लिया और विभिन्न पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
कुलपति ने विश्वविद्यालय में नवीन प्रवेश प्रक्रिया की व्यवस्थाओं को दुरस्त करने तथा छात्र-छात्राओं के संबंध में निर्देश दिए कि किसी भी छात्र-छात्रा को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े जिसके लिए सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने मुख्य छात्र परामर्शदाता प्रो एम.एम. सेमवाल को छात्र-छात्राओं की समस्या समाधान के लिए केन्द्र में कार्यलय स्थापित करने की बात कही।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो ओ.पी. गुसाईं, मुख्य नियन्ता प्रो एस.सी. सती, प्रो मोहन पंवार, डॉ विजय कांत पुरोहित, इ. विजयनन्द बहुगुणा आदि मौजूद रहे।