Uncategories

उत्तराखंड STF ने तीन अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर पकड़े, 1.6 किलो स्मैक और 1.5 किलो चरस बरामद

बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ से अधिक 

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ को आज दो महत्वपूर्ण सफलताएं प्राप्त हुई है।  एसटीएफ ने दो अलग-अलग मामलों में दो अभियुक्तों के कब्जे से भारी व्यावसायिक मात्रा में स्मैक एवं चरस बरामद की  है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने बरामदगी करने वाली टीम को 10 हजार रूपये ईनाम से पुरूष्कृत करने की घोषणा की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि में पुलिस उपाधीक्षक सुमित पांडे एवं निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में कल एस.टी.एफ/एएनटीएफ टीम द्वारा थाना खटीमा पुलिस को साथ लेकर कार्रवाई करते हुए जनपद उधम सिंह नगर के थाना खटीमा क्षेत्राअंतर्गत 02 अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 01 किग्रा 06 ग्राम अवैध स्मैक की बरामदगी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगण पिछले कई सालों से उत्तराखंड में स्मैक की सप्लाई कर रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया गया कि उन्हें यह स्मैक बरेली से खरीद कर खटीमा में नेपाल की एक पार्टी को बेचना था। नशे के इस नेटवर्क पर एसटीएफ की कुमायूँ टीम एक माह से काम कर रही थी। गिरफ्तार तस्कर बरेली में अलीगंज के रहने वाले हैं और लम्बे समय से ड्रग की तस्करी कर रहे थे इनके द्वारा बरामद ड्रग बरेली के ही एक बड़े ड्रग डीलर से लायी गयी है जिसकी पूरी जानकारी टीम द्वारा जुटा ली गयी है। जिन पर एसटीएफ आगे कार्य करेगी. एस.टी.एफ. द्वारा गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर में एनडीपीएस की समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

कुमाऊं एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त
1. सगीर अहमद पुत्र कल्लू खां, निवासी ग्राम महोलिया थाना अलीगंज जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश। उम्र 30 वर्ष ।
2. बाबू पुत्र मुनव्वर, निवासी ग्राम महोलिया थाना अलीगंज जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश। उम्र 37 वर्ष

बरामद माल का विवरण:  01 किग्रा 06 ग्राम  स्मैक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल द्वारा दूसरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि  निरीक्षक नीरज चौधरी के नेतृत्व में उत्तराखंड एसटीएफ की एएनटीएफ टीम द्वारा कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रांतर्गत बस अड्डे स्थित राम तीर्थ टूर एंड ट्रेवल्स के सामने सड़क से अभियुक्त प्रहलाद लाल पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम श्री गांव धोतरी जिला उत्तरकाशी उम्र 34 वर्ष को पिकअप संख्या UK 10 CA 1084 से 1 किलो 500 ग्राम अवैध चरस परिवहन करते हुए गिरफ़्तार किया गया । जिसके द्वारा पूछताछ पर बताया गया की वह चरस अपने गांव धौंतरी से ऋषिकेश बेचने लाया था। अभियुक्त विरोध थाना ऋषिकेश पर एनडीपीएस की उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है

अभियुक्त का विवरण
1. प्रहलाद लाल पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम श्री गांव धोतरी जिला उत्तरकाशी

बरामद माल का विवरण: 01 किग्रा 500 ग्राम चरस

एसटीएफ कुमायूँ युनिट/ एएनटीएफ टीम

1. निरीक्षक एमपी सिंह
2. उ0 नि0 बृजभूषण गुरुरानी
3. उ0नि0 विपिन जोशी
4. अ0 उ0नि0 प्रकाश भगत
5. मुख्य आरक्षी महेंद्र गिरी
6. मुख्य आरक्षी किशोर कुमार
7. मुख्य आरक्षी रविंद्र सिंह बिष्ट
8. मुख्य आरक्षी दुर्गा सिंह पापड़ा
थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर पुलिस टीम
1. उ0नि0 प्रियांशु जोशी
2.आरक्षी 276 कमल पाल
3.आरक्षी 336 पूरन सिंह

एसटीएफ देहरादून युनिट/ एएनटीएफ टीम

1-निरीक्षक नीरज चौधरी
2-उ0नि0 सत्येंद्र सिंह
3-हे0 का0 मनमोहन
4-का0 गंभीर सिंह
5-का0 राकेश सिंह
6-उप निरी नवीन डंगवाल थाना ऋषिकेश।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button