देहरादून। उच्च न्यायालय नैनीताल में योजित रिट याचिका डा० संजय सिंह चैहान एवं अन्य में उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश और अवमानना याचिका में सुनवाई के दृष्टिगत एनएचएम/एनआरएचएम योजना के अन्तर्गत कार्यरत आयुर्वेदिक चिकित्सकों को समान कार्य समान वेतन सिद्धात के आधार पर एलीपेधिक चिकित्सकों के समान वेतन एवं एरियर दिये जाने हेतु रु० 8474.34 लाख की धनराशि अवमुक्त किये जान सम्बन्धी प्रकरण में अपर मुख्य सचिव, वित्त विभाग के कार्यालय में 05 दिसंबर दिन में 12.30 बजे बैठक बुलाई गई है।