प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निस्स्त करने की मांग को लेकर शिक्षकों का नौगांव बीईओ कार्यालय पर प्रदर्शन

नौगांव। राजकीय शिक्षक संगठन उत्तराखण्ड के आह्नान पर वर्षों से लंबित मांगों को लेकर नौगांव ब्लाक के शिक्षकों ने आज खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। नाराज शिक्षकों के नारेबाजी कर अपना रोष प्रकट किया। शिक्षकों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को तत्काल निस्स्त कर प्रधानाचार्यों के पदों को सौ प्रतिशत पूर्व की भांति पदोन्नति से भरा जाए। ताकि वर्षों से सेवा कर रहे योग्य शिक्षकों को न्याय मिल सके। साथ ही प्रत्येक स्तर पर वर्षों से लंबित पदोन्नति प्रक्रिया को तत्काल प्रारम्भ किया जाए। ज्ञापन में शिक्षकों की स्थानांतरण प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सरल बनाकर शीघ्र बहाल करने की भी मांग की गई।
राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश रमोला धरना स्थल पर शिक्षकों में संबोधित करते हुए कहा कि यदि सरकार व विभाग ने शीघ्र शिक्षकों की मांगों पर कार्रवाई नहीं करती तो आन्दोलन को और तेज किया जाएगा।
शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए राजकीय शिक्षक संघ के नौगांव ब्लॉक अध्यक्ष वसुदेव रावत, पूर्व अध्यक्ष अवतार चौहान, संगठन मंत्री नरेश नौटियाल, ममराज राणा, उर्मिला चौहान, जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम धीमान, त्रिलोक राणा, रीना रावत, प्रमोद, राजेश, शोभना थापा, राजवीर, नीतिश, शमा बानो, दिनेश आदि शिक्षकों ने कहा कि सरकार को हमारी मांगों पर गम्भीरता से विचार कर तत्काल निर्णय लेना होगा।